किसान सत्याग्रह बुक का हुआ विमोचन-नंदकुमार साहू
संपादक कुंज कुमार रात्रे तुमगांव,महासमुंद 15 नवम्बर 2024।राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों का रजत जयंती राज्योत्सव कार्यक्रम 14 दिसम्बर को महासमुंद के मीना बाजार तुमगांव में धूमधाम से मना।जिसमें नगर के मुख्य मार्गों,चौक चौराहों में स्थानीय कलाकारों का जगह- जगह प्रदर्शन।आतिशबाजी के साथ जगह छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार सुनील तिवारी नाइट का कार्यक्रम संपन्न। 21 वीं सदी किसान सत्याग्रह नामक बुक का हुआ विमोचन।अतिथि के रूप में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर,लालाराम वर्मा,वेगेद्र सोनवेर,गोवर्धन वर्मा,छन्नु साहू, बृजबिहारी साहू,अशोक कश्यप हुए शामिल प्रथम चरण में दोपहर 2:00 बजे से जिले के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारित आकर्षक लोक नृत्य करमा,राउत नाचा,सुआ पंथी नगर के प्रमुख सड़क एवं चौक चौराहा में बाजा- गाजा एवं साज-सज्जा के साथ आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन के साथ जगह-जगह आतिशबाजी हुआ।दुसरे चरण में शाम 6.00 बजे से 21वीं सदी किसान सत्याग्रह नमक बुक का महिला किसान मोर्चा द्वारा विमोचन किया गया। मीना बाजार मैदान तुमगांव में शाम 07.30 बजे से छत्तीसगढी फिल्म स्टार सुनील तिवारी और उनके रंग झांझर टीम के कलाकारों द्वारा आकर्षक और मनमोहक छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया किया।वहीं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन समिति के बेनर तले जिले वरिष्ठ 12 राज्य आंदोलनकारियों का “छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सेनानी ” के नाम से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन नंदकुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में लगभग 51 गाँव के सैकड़ों की संख्या में किसान, महिला किसान,मजदूर शामिल हुए।