नगर की प्रथम महिला पर हमला.नगर विकास के कतिपय विरोधी गिरोह की सुनियोजित साज़िश .नीरज
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद नगर पालिका परिषद महासमुंद के परिसर में नगर की पथम महिला पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग पर विकास विरोधी गिरोह के सदस्य द्वारा हमला…कतिपय नगर विकास विरोधियो के गिरोह की सत्ता के शह पर नगर विकास की गति को रोकना ही मूल उद्देश्य है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नीरज परोहा ने कही l
पूर्व प्रवक्ता ने आगे कहा नगर विकास विरोधी गिरोह के सदस्य का पालिका अध्यक्ष पर हमला करना कतिपय गिरोह की सुनियोजित साज़िश का एक भाग है मूल उद्देश्य विकास के कार्यो पर विराम लगाना है जो निरंतर पालिकाध्यक्ष द्वारा संपादित किए जा रहे है l पूर्व में भी ऐसे गिरोह द्वारा पालिकाध्यक्ष के प्रथम कार्यकाल में नगर में भय अशांति का वातावरण निर्मित किया जा चुका है कांग्रेस सरकार निर्मित सूचना के अधिकार जैसे जनउपयोगी कानून की आड़ लेकर…विकास विरोधी गिरोह .पालिका सहित सम्पूर्ण क्षेत्र के शासकीय कार्यालय में धन उगाही जैसे के कार्यो को अंजाम देने में सफल है इन उगाही कर्ताओं ने कर्मचारियों व अधिकारियों को राज्य सूचना आयोग ,मंत्रालय व राज्य की न्यायिक संस्थाओं में शिकायत के धौस दिखाकर अपने मंसूबो की पूर्ति करते है ऐसे तत्वों को सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओ अघोषित समर्थन व्याप्त है जो बेहद निंदनीय है
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि नगर विकास विरोधी गिरोह सूचना के अधिकार को उद्योग की भांति संचालित कर रहे है अगर कोई संस्था प्रमुख इनके विरोध पर खड़ा होता है तो उन पर यह गिरोह हमला, उनके परिजनों के खिलाफ अपराध दर्ज ,आदि अनेक धाराओं पर कार्यवाही जैसे कार्य सत्तारूढ़ शासन द्वारा त्वरित किया जाता है जिससे अन्य संस्थाओं में ऐसे गिरोह का भय निर्मित हो सके और वे बेखोफ लूट खसोट कार्यो को त्वरित गति से अंजाम देते रहे l एक समाज द्वारा संचालित नगर की बागबाहरा मार्ग की शिक्षण संस्था ,ऐसे गिरोह के गलत कार्यो की शिकार होना इस बात का साक्ष्य है l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार के मुखिया , क्षेत्र के समस्त सम्मानीय प्रतिनिधि गणों व जिला के उच्च अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक निवेदन कर ऐसे गिरोह के प्रताड़ना से मुक्त करने हेतु आवश्यक कड़े कदम अविलंब उठाए व सत्तारूढ़ दल के कतिपय नेता अपने मुंगेरीलाल के हसीन सपनो को साकार करने ऐसे गलत तत्वों को प्रश्रय देना बंद करे l जारीकर्ता नीरज परोहा