सीमेंट की दामों में बेतहाशा वृद्धि, छत्तीसगढ़ की जनता के साथ लूट – भगवानू
सीमेंट की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की जोगी कांग्रेस ने की सरकार से मांग
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 11 सितंबर 2024। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने सीमेंट की प्रति बोरी पर एकाएक 50 रुपए वृद्धि किए जाने से कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा छत्तीसगढ़ की सरकार को इस संबध में तत्काल सीमेंट फैक्ट्रियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सीमेंट की बड़ी हुई दर को वापस करवाकर आम जनता को आर्थिक बोझ से बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा यह समझ से परे है कि आखिर सीमेंट कम्पनियों के द्वारा किसे लाभ पहुंचाने के लिए सीमेंट की कीमतों में एकाएक वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की जनता को महंगाई की बोझ में दबाना चाहती है और छत्तीसगढ़ की जनता को लूटना चाहती है ? जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में खनिज संपदाओं की कमी नहीं है यहाँ पर लोहा, कोयला, हीरा की भरमार है छत्तीसगढ़ की सीमेंट कम्पनियों को सीमेंट निर्माण के लिए हर प्रकार साधन और संसाधन छत्तीसगढ़ में आसानी से उपलब्ध है यही कारण है कम लागत में सीमेंट का निर्माण हो जाता है फिर भी एकाएक सीमेंट के कीमतों को बढ़ाकर छत्तीसगढ़ की जनता को आखिर क्यों लूटना चाहते है ? उन्होंने कहा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रतिमाह सीमेंट लगभग 30 लाख टन (6 करोड़ बैग) उत्पादन किया जाता है। जिसकी कीमतों में एकाएक 50 रूपये तक की प्रति बोरी के हिसाब से वृद्धि की गई है। प्रदेश में सभी सीमेंट कम्पनियाॅ, 03 सितम्बर 2024 के पहले लगभग 260 रू. प्रति बोरी सीमेंट बेच रही थीं। जिसे अचानक एक दिन में लगभग 310 रूपये कर दिया गया है। सीमेंट की कीमतों में एक ही दिन में लगभग 50 रूपये प्रति बोरी की वृद्धि जनता के उपर आर्थिक बोझ है इसके अतिरिक्त सीमेंट की कीमतों में यह वृद्धि से छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्य सहित गरीबों के लिए निर्मित पी. एम. आवास योजना पर भी प्रभाव पड़ेगा जो की छत्तीसगढ़ की जनता के लिए अहितकारी है।
अधिवक्ता भगवानू नायकमुख्य प्रवक्ता – JCCJ