रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद – जिला स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे के निर्देशन पर जिला बैडमिंटन संघ महासमुंद द्वारा दिनांक 21 से 22 जून 2025 तक बैडमिंटन हॉल बागबाहरा में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में पिथौरा, बसना, सरायपाली, बागबाहरा एवं महासमुंद के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेली गई जिसमें बालक वर्ग में पूल A से महासमुंद के तन्मय साहू एवं बागबाहरा के प्रियदर्शन चिन्दा सेमीफाइनल में पहुंचे वही पूल B से महासमुंद के हर्ष शर्मा एवम महासमुंद के ही अरिन चंद्राकर सेमीफाइनल पहुंचे प्रथम सेमीफाइनल में प्रियदर्शन ने तन्मय साहू को 21-13, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरी तरफ दूसरे सेमीफाइनल में हर्ष शर्मा ने अरीन चंद्राकर को 21-8, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल मैच काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें हर्ष शर्मा ने प्रियदर्शन को 21-17, 13-21, 21-16 से हराकर महासमुंद डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बागबाहरा की देवांगी साहू ने महासमुंद की प्रियांशी साहू को 21-11, 21-9 से हराकर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन बनी। सभी विजेता खिलाड़ियों को संजय अग्रवाल, कमलेश चिंदा, अकील अहमद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, टिकेश्वरी विनय साहू, एवम घनश्याम सोनी के हाथो नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। बागबाहरा की तेजस्विनी राय को विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने में बागबाहरा के कमलेश चिंदा, संजय अग्रवाल महेश हरपाल, अकील अहमद, योगेश चिन्दा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, तेजस्विनी राय, टिकेश्वरी विनय साहू, सौम्य रंजन, चिन्दा तथा लाइन जज के रूप एकाग्र, यशवर्धन, शशांक, अर्पण का सराहनीय योगदान रहा जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से इन सभी को बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश ध्रुव पूर्व अध्यक्ष विवेक दवे, उपाध्यक्ष योगेश सोनी, सहसचिव राजा गुरुदता, सुदीप श्रीवास्तव, जगमीत राय, देवेंद्र चंद्राकर, मनीष श्रीवास्तव, मलकीत मक्कड़, कार्यकर्ता जितेंद्र लालवानी, के के गुप्ता , के के चंद्राकर, राघवेंद्र सिंह तोमर, केशव शर्मा, आलोक मिंज, सुरेंद्र साहू , आयुष बेद, सौरभ सोनी, दिवस जैन, योगेश जैन, योगेश गण्डेचा, आशीष वर्मा, बसंत दीवान, प्रदीप चंद्राकर, अंकित साहू, विजय ठाकुर, प्रकाश चंद्राकर, ईशान चंद्राकर, पियूष जैन, जिनेश जैन , कनक चंद्राकर एवं समस्त कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ सचिव घनश्याम सोनी द्वारा दी गई।