छत्तीसगढ़
कृषक विश्राम गृह निर्माण कार्य विगत लगभग 3 वर्षों से आधा अधुरा खण्डर जैसा पड़ा है,
कुंजूरात्रे महासमुंद ग्राम पंचायत बरोण्डा बाजार में 15 से वित्त आयोग मद जिला पंचायत महासमुन्द से स्वीकृत कृषक विश्राम गृह निर्माण कार्य विगत लगभग 3 वर्षों से आधा अधुरा खण्डर जैसा पड़ा है, पंचायत द्वारा कार्य नही किया जा रहा है और ना हि संबंधित विभाग, इजिनियर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जब कि उससे बाद मे स्वीकृत कार्य पूर्ण हो कार संस्था को समर्पित किया जा चुका है। पंचायत की निष्कृता के कारण कार्य अधुरा पड़ा है, पंचायत चुनाव नजदीक है।
अत्तः आपसे निवेदन है कि 15 वे वित्त आयोग मद से स्वीकृत कृषक विश्राम गृह निर्माण को अतिशिघ्र पूर्ण करवाने निर्देशित करने कि कृपा करे।
प्रतिलिपीः-
श्री मान मुख्यकार्यापलन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुन्द को आवश्यक कार्यावाही हेतू प्रेषित ।