डाक विभाग की बदमासी से उपभोक्ता संकट में लोगों
।कुंजूरात्रे महासमुन्द 27 अप्रैल 2024। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संगठन प्रभारी कश्यप,बृजबिहारी साहू, दशरथ सिन्हा,रूपसिंग निषाद,परस राम ध्रुव,हेमसागर पटेल,तोषण सिन्हा,लीलाधर पटेल, दौलत ध्रुव, नाथुराम सिन्हा,गणेश साहू,कुमार बरिहा,बोधन यादव,बैशाखू सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, दिनेश यादव,श्यामलाल ध्रुव,शत्रुघन बैरागी,प्यारेलाल धीवर, भोला साहू,नरेश धीवर,गणपति पटेल आदि ने कहां है कि डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा सैकड़ो डाक सामग्री वितरण किए बिना कोडार जलाशय के पानी में फेंक दिया गया है। जिसमें आधार कार्ड,अंतर्देशीय,लिफाफा,चेक बुक,एसडीएम महासमुंद का पत्र सहित अनेकों डाक सामग्री है।जिसे किसान मोर्चा के सदस्यों द्वारा कोडार जलाशय घूमने जाने पर देखा गया और इसकी सूचना तत्काल जिले के मुख्य डाकघर कार्यालय महासमुंद को दी गई।डाक विभाग जांच कर कानूनी कार्यवाही करे।