छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद तुमगांव में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 

कुंजूरात्रेमहासमुंद आत्मानंद तुमगांव में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हमारे विद्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में 26/06/24 को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को किताबें एवं मिठाई बाटी गई। जिससे विद्यार्थी नवीन ऊर्जा के साथ पढ़ाई की शुरुआत कर सके। प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर जी उपस्थित थे उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए दिशानिर्देश दिए । साथ ही साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए एवं कक्षा दसवीं की छात्रा भूमि साहू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किए।संस्था के प्रमुख श्री एल कुरील सर द्वारा विद्यार्थियों को नए सत्र की बधाई देते हुए भविष्य में अपने विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए कहा। अंग्रेज़ी माध्यम के प्रभारी श्री सिद्धांत गायगौरे सर ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ विद्यालय के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया। जिससे विद्यार्थी शिक्षित एवं शिष्टाचारी बने। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर जी, सस्था प्रमुख श्री एल कुरिल सर, श्री आई एल साहू सर, श्री के आर साहू सर, श्री तारक सर, श्री धीवर सर, श्री कामता सर, श्री तिलक शर्मा सर, श्री डडसेना सर, श्री गेंद्रे सर, श्रीमति ज्योति सिंह मैडम, श्रीमति हेमलता साहू, श्रीमति कुसुम कुजूर मैडम, श्रीमति सविता ध्रुव मैडम, श्रीमति अंकिता ठाकरे मैडम,श्री सिद्धांत गायगौरे सर,श्री सुरेश यादव सर, श्री नवीन दास सर, श्री सागर झा सर, श्री सत्यम पांडेय सर,श्री सजल चंद्राकर सर, श्री तरूण सिन्हा सर, श्री एल.एन.साहू सर, श्री लोकेश साहू सर, श्री डोलेश होता सर, श्रीमति मधुरिमा शर्मा मैडम, श्रीमति बरखा शर्मा मैडम, सुश्री भारती भार्गव, सुश्री वेनिका लकड़ा मैडम, सुश्री सोनाली साहू मैडम, सुश्री मोनिका यादव मैडम, सुश्री प्रगति साहू मैडम, सुश्री लिली मजखंड मैडम, सुश्री नलिनी मैडम,सुश्री चेतना मैडम, सुश्री रूपाली गुप्ता मैडम उपस्थित थे।

दिनांक – 27/06/24                   संलग्न : फोटोग्राफ

प्राचार्य

श्री लंकेश कुरील

सेजेस तुमगांव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button