जिला बलौदाबाजार में दिनांक 10/06/2024 को जिला परिसर में घटित घटना के संदर्भ में निम्नलिखित विषयों पर ज्ञापन पत्र प्रस्तुत है।
कुंजूरात्रेमहासमुंद . महामहीम राष्ट्रपति महोदया नई दिल्ली भारत सरकार2. महामहीम राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर3. माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
व्दारा कलेक्टर महोदय जिला महासमुन्द छ.ग.।
-: ज्ञापन पत्र :-
विषयः- जिला बलौदाबाजार में दिनांक 10/06/2024 को जिला परिसर में घटित घटना के संदर्भ में निम्नलिखित विषयों पर ज्ञापन पत्र प्रस्तुत है।
महोदय,
निवेदन है कि
1. यह कि जिला बलौदाबजार में दिनांक 10/06/2024 को जिला परिसर में घटित घटना में सतनामी समाज के लोगों ने शांतिप्रिय धरना का आयोजन किया था, जिस भीड़ में असमाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है उसकी जांच C.B.I. से कराई जावे, चूंकि सतनामी समाज के लोग सत्य और अहिंसा पर विश्वास रखते है, इसलिए हमें विश्वास है कि जो भी घटना घटित हुई उसमें षडयंत्र रची गई है व सतनामी समाज को बदनाम करने कि कोशिश की गई है।
2. यह कि जो राज्य शाासन द्वारा बलौदाबाजार घटना के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा, जो एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित कि गई, जिसमें दो सदस्य सतनामी समाज से सेवानिवृत्त न्यायाधीश को सम्मिलित किया जावे।
3. यह कि सतनामी समाज के निर्दोष व्यक्तियों को धरना में सम्मिलित होने मात्र से फुटेज देखकर आरोपी बनाकर जेल में निरूद्ध किया गया है उनको निःशर्त रिहा किया जावे।
4. यह कि सतनामी समाज के आस्था के प्रतिक जैतखाम व अन्य धार्मिक स्थल पर असमाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार खंडित करने का कृत्य किया जा रहा है जिसे तत्काल स्थायी रूप से रोक लगावें तथा कृत्य करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जावे।
5. यह कि पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्दोष समाजिक व्यक्तियों को अनावश्यक विद्वेषपूर्ण ढंग से प्रताड़ित किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगायी जावे।
6. यह कि बलौदाबाजार में दिनांक 10/06/2024 को घटना घटित हुई है जिसका महासमुन्द जिला छत्तीसगढ़ सतनामी अधिवक्तागण निंदा करते है।
CNCLअतः उक्त ज्ञापन सादर प्रस्तुत है।9909 ,106 24 स्थान दिनांक कलेमहासमुन्ददुगेशआध