रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द, एस.आई.आर. को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियुक्त विधानसभा बी.एल.ए. वन देवीचन्द राठी वार्ड क्र. 14 के मतदान केन्द्र क्रमांक 177 में मतदाताओं के डोर टू डोर पहूंच कर शीघ्र गणना प्रपत्र भरने की अपील की। बुथ क्रमांक 177 की बी.एल.ओ. अंजूला चैरसिया के द्वारा सभी मतदाताओं के घर पर फार्म दिया जा रहा है जिन्होने गणना प्रपत्र को भर लिया है उनसे वापस जमा भी लेने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। देवीचन्द राठी ने मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि 4 दिसम्बर गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। शीघ्र जमा करें एवं जिन्हे फार्म नही मिला है वे मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. से सम्पर्क करें। नये मतदाता एवं जिन मतदाताओं को 2003 के मतदाता सूची में अपना नाम की जानकारी चाहिए वे मोबाईल के माध्यम से लिंक पर जाकर तुरन्त जानकारी ले सकते है। इसके अलावा भाजपा के बुथ प्रभारियों के पास, भाजपा कार्यालय एवं विधायक कार्यालय बीटीआई रोड में मतदाता सूची 2003 की उपलब्ध है जानकारी ले सकते है।