मतदान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली प्रेस कांफ्रेंस
। कुंजूरात्रे महासमुंद 24 अप्रैल 2024/ मतदान दिवस 26 अप्रैल के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक प्रेस कांफ्रेंस लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे मतदान दल रवाना कर दिए जायेंगे। सबसे पहले बसना एवं सरायपाली क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए दल रवाना किया जाएगा। सभी मतदान दल दोपहर 3 बजे तक अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के लिए उपयोग होने वाले समस्त वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है। जिसके माध्यम से वाहनों की ट्रैकिंग किया जा सकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि जिले में कुल 85 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे। इसी तरह चारों विधानसभा क्षेत्र में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र और 5-5 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए है। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में सभी युवा अधिकारी होंगे। आदर्श मतदान केन्द्र 5-5 होंगे। आदर्श मतदान केन्द्र को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया जाएगा। महासमुंद में सिरपुर के थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। मिश्रित मतदान केन्द्र अंतर्गत 120 केन्द्रों को चिन्हांकित किया गया है। जहां महिला और पुरुष अधिकारी मतदान सम्पन्न करायेंगे। सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, छाया, विद्युत व शौचालय, बच्चों के लिए खेल कॉर्नर और गर्मी को ध्यान में रखते हुए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए आधे मतदान केन्द्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है। विधानसभा क्षेत्र 55 बिद्रानवागढ़ के 9 मतदान केन्द्रों को छोड़कर शेष 1038 मतदान केन्द्रों में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे निर्धारित है। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध है उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल लेकर न जाएं। उन्होंने बताया कि बिंद्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्र में ओढ़ एवं आमामोरा में मतदान दल हेलीकॉप्टर से सकुशल पहुंच गए है। कलेक्टर मलिक ने मीडिया के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन की महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने अपील की है
।