छत्तीसगढ़

सफाई व्यवस्था लेकर को पालिका ने बुलाई बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

कुजूरात्रे महासमुंद। सफाई व्यवस्था की अपील को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालकर सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तथा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वालो की समस्या का हल नगर पालिका को ही निकलवाना पड़ा।बस स्टैंड की स्वच्छता को लेकर गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बस संचालकों बैठक बुलाई। स्टैंड में गंदगी का कारण बनने वाले क‌ई विषयों पर अहम फैसले लेते हुऐ इसमें गंदगी फैलाने वाले बस संचालकों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाना है। सीएमओ श्री रात्रे ने मुख्यालय से चलने वाले सभी बसों में डस्टबिन की व्यवस्था अनिवार्य करने के निर्देश दिए है। इसके साथ सभी बसें कतारबद्ध खड़ी करने, यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से बसो के रूट संबंधित जानकारी देते हुए गंदगी न फैलाने की अपील करने का जिम्मेदारी बस स्टैंड यूनियन को सौंपा है। श्री रात्रे ने स्टैंड परिसर में बसों को पानी से धोना प्रतिबंधित किया गया। वाटर एटीएम का स्थान परिवर्तित कर चालू करने तथा बस स्टैंड में लाईट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, नालियों के रखरखाव, और जीर्णोद्धार का जिम्मेदारी नगर पालिका की तय की है। बैठक में मिनी बस टैक्सी यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, धीरज सरफराज, नोहर साहू, दिलीप चन्द्राकर, दिलीप कश्यप, सीताराम तेलक, नौशाद बक्श समेत अन्य मौजूद रहे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button