उत्तर प्रदेश की विधायक महोदय जी श्रीमान विजय बहादुर पाठक जी के द्वारा रमेश साहू जी
।कुजूरात्रे महासमुन्द आज उत्तर प्रदेश की विधायक महोदय जी श्रीमान विजय बहादुर पाठक जी के द्वारा रमेश साहू जी के निवास में उत्तर भारतीय सामाजिक लोगो के साथ बैठक रखी गई जिन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में मोदी जी का हाथ मजबूत करने के लिए अबकी बार 400 पार पर लोगों से चर्चा की और महासमुंद लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी को प्रचंड मतों से जीताने की अपील विधायक पाठक जी ने किया और सभी उत्तर भारतीय परिवारों से अपने संपर्क सूत्रों से संपर्क कर के भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान में मोहर लगाने की अपील लोगों से की गई पाठक जी रमेश साहू के निवास मे अपने सभी विस्तारक भाइयों के साथ और साथ में उत्तर भारतीय साथियों के साथ स्वल्पाहार प्राप्त किया नरेंद्र मोदी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद मैं भी मोदी का परिवार हूं जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़