छत्तीसगढ़

प्रस्तावित कांग्रेस विधानसभा घेराव में हर वार्डो से कार्यकर्ताओ की होगी भागीदारी.राशि

 

कुंजूरात्रे महासमुंद प्रस्तावित कांग्रेस विधानसभा घेराव में हर वार्डो से कार्यकर्ताओ की होगी भागीदारी.राशि , कांग्रेस के प्रस्तावित विधानसभा घेराव के विषय व तैयारियों को लेकर नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से देर शाम मुलाकात की व विस्तार से आगामी कार्यक्रमो के सबंध में चर्चा की l

श्रीमती महिलांग ने प्रदेश अध्यक्ष  बैज जी को बताया कि…महासमुंद शहर के प्रत्येक वार्डो से उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी होगी l उक्त कार्यक्रम को लेकर…शहर के अधिकांश वार्डो में कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा चुका है l सभी कार्यकर्ताओं को नियमित समय मे घेराव स्थल तक पहुचने के निर्देश दिए जा चुके है l चर्चा के दौरान  बैज ने कार्यक्रम में वाहनों के इंतजाम के सबंध में श्रीमती महिलांग से विस्तार से जानकारी ली l

श्रीमती महिलांग ने  बैज जी को पूर्ण प्रदेश कांग्रेस मुखिया के दायित्व 1 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी व उनके साथ सरकार के खिलाफ हर संघर्ष में साथ होने की। बात दोहराई l

चर्चा के दौरान नपा अध्यक्ष से प्रदेश कांग्रेस मुखिया जी  बैज ने आगामी समय पर होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए वार्ड परिसीमन व नगर मुखिया आरक्षण के बारे में जाना व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमे हर हाल में प्रदेश स्तरीय घेराव कार्यक्रम को सफल व आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही l

नपा अध्यक्ष के साथ भेट कार्यक्रम में … सहयोगी नीरज परोहा ,युवा नेता अरिश अनवर , सगनजोत सिंघ ,सुश्री रुखसार खान भी उपस्थित थे l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button