30 किलोग्राम गांजा के साथ दो मोटरसायकल मे दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद पुलिस थाना सिंघोड़ा की गांजा तस्करो के विरुद्ध बडी कार्यवाही
। महासमुंद पुलिस द्वारा लगातार जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही की रही हैँ. थाना सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 23/02/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनो की चेकिंग किया जा रही थी, चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक काला कलर का रायल इनलफिल्ड बुलेट क्रमांक MH 16 DH 0322 एवं एक नीला कलर का YAMHA R15 मोटर सायकल बिना नंबर आई जिसे रोका गया दोनो मोटर सायकल चालक अपने पीछे एक-एक पिठ्ठू बैग रखे थे जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे कडाई से पूछताछ करने पर पिठ्ठू बैग मे गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किये ,नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. अनिल भोर पिता राजू भोर उम्र 23 साल साकिन देवसडे थाना पारनेर जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) 2. प्रशांत अथनी पिता ताराचंद अथनी उम्र 27 साल साकिन फेलचाल थाना टकलिमिया जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) का निवासी होना बताये। दोनो पिठ्ठू बैग की तलाशी लिया गया जिसके अंदर कुल 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला तथा उक्त गांजा को बलांगीर उड़िसा से महाराष्ट्र खपाने ले जाना स्वीकार किये। आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 30किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है- आरोपी अनिल भोर के कब्जे से एक नग वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये नगदी 500 रूपये, आरोपी प्रशांत अथनी के कब्जे से एक नग स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी 500 रूपये, कुल जूमला कीमती 1871000 रूपये।