Blogछत्तीसगढ़

सिरपुर आगमन पर आयुक्त रायपुर संभाग को सत्याग्रही किसानों ने अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के सशर्त डायवर्सन सहित संवैधानिक उल्लंघन पर दिया ज्ञापन – किसान मोर्चा 

कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार महासमुंद 11 मई 2025।। अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट पावर प्लांट स्पंज आयरन प्लांट फेरो एलायंस प्लांट सढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध उद्योग को अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित तीन वर्षों से आंदोलन राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों ने आज दिनांक 10 मई को आयुक्त रायपुर संभाग श्री महादेव कांवरे के विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक पुरातात्विक धरोहर सिरपुर आगमन पर अवैध करणी कृपा उद्योग के सशर्त डायवर्सन पर लगभग 150 किसानों की आपत्ति/ अपील प्रकरण का सुनवाई कराने, सशर्त डायवर्सन पर शर्तों का पालन नहीं करने पर स्वतः निरस्त करने के आदेश को एसडीएम महासमुंद से प्रतिपादित कराने,माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन कराने,औद्योगिक प्रदूषण के करण गांव- गांव का फसल,सब्जी, बाड़ी, मकान,दुकान,स्कूल,अस्पताल,मानव समाज,पशु जीवन पीड़ित हो रहे हैं जिसके कारण उद्योग संचालन बंद कराने सहित संविधान का उल्लंघन करने के कारण कार्यवाही करने हेतु प्रमाणित ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया। जिस पर आयुक्त रायपुर संभाग ने अवश्य कार्यवाही करने एवं जिलाधीश महासमुंद को निर्देशित करने का आश्वाशन दिया।ज्ञापन सौंपते समय सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल, नाथूराम सिन्हा,लीलाधर पटेल,कुमार बरिहा,बिसरू ध्रुव,अवध साहू,शत्रुघन बैरागी,चैनसिंग बरिहा,कृष्ण कुमार साहू,वैशाखू सिन्हा,ज्ञानसिंग बरिहा, बोधन यादव,बेलीराम पटेल,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,श्यामबाई ध्रुव, टुकेश्वरी ध्रुव, रमशिला पटेल,ललिता साहू,मोहन बाई जलक्षत्री,रामबाई ध्रुव,जमुना यदु,थानी बरिहा,चंपा कुर्रे,सोनाली कुर्रे,पानबाई पटेल, कामेश्वरी पटेल,ठगनबाई सिन्हा, धनवंतिन ध्रुव सहित दर्जनों किसान, महिला किसान उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button