गोवा राज्य के यात्रा के दौरान गोवा प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमेश तावेडकर से मुलाकात ,भेंट
।महासमुन्द गोवा राज्य के यात्रा के दौरान गोवा प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमेश तावेडकर से विधानसभा भवन गोवा में आदिवासी समन्वय मंच भारत के सदस्य एवं पार्षद वार्ड नं. 12 के डमरूधर मांझी, पार्षद द्वय देवीचन्द राठी एवं राजू चन्द्राकर ने सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेट किया। उल्लेखनीय है कि नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के द्वारा पार्षदों के साथ गोवा भ्रमण किया गया था। इस दौरान गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्तर के आदिवासी नेता डॉ. रमेश से भेंट की गई।। भेंट के दौरान पार्षद डमरूधर मांझी ने आदिवासी समाज के हितो पर गंभीर चर्चा की राष्ट्रीय सम्मेलन छ.ग. में कराने पर बातचीत में जानकारी दी गई सामाजिक चर्चा सौहाद्रपूर्ण रही पार्षद देवीचन्द राठी एवं राजू चन्द्राकर से छ.ग. की नवगठित भाजपा सरकार बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा का सत्र गोवा विधानसभा में चालू था। सत्र की कार्यवाही विधानसभा भवन गोवा में बैठकर पार्षदों द्वारा देखी गई।