रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द छत्तीसगढ़ राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के दो वर्ष के कार्यो व जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से राज्य की जनता बेहद निराश हुई है पूर्व की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने राज्य के विकास की गति में तीव्रता लाई थी आज वर्तमान सरकार के तुगलकी निर्णयों ने विकास की गति में विराम सा लगा दिया है लोकलुभावने वादे व धरातल के कार्यो में शून्यता इस सरकार की प्रमुख उपलब्धिया रही है उपरोक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व शहर जिला कांग्रेस रायपुर प्रवक्ता नीरज परोहा ने विज्ञप्ति में कही l
पूर्व प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिन वादों व विकास कार्यो को अपनी गारंटी बताकर राज्य में साय सरकार सत्तारूढ़ हुई है आज अनेक वादे …राज्य में आसीन सत्ताधारी भूल चुके है या इच्छा शक्ति के अभाव के चलते वादे अपूर्ण की स्थिति में है l पूर्व के सरकार के समय निश्चित संख्या तक बिजली दरों को समाप्त कर राज्य के लोगो को अनेक माह तक बढ़ी बिजली दरो का बोझ डालकर जनमानस से रुपयों की लूट सरकार ने मचाई l विपक्ष कांग्रेस के सफल अहिंसात्मक विरोध व जनदबाव के आगे सरकार ने बिजली में कुछ कमियां लाई व पूर्व सरकार की छूट में मामूली सुधार की घोषणा की गई है लेकिन यह घोषणा भी राज्य की गरीब व मध्यम वर्ग की जनता के लिए बोझ ही साबित हुई है l जमीन दरों में ऐतिहासिक वृद्धि कर गरीब व मध्यम वर्ग के ..अपना घर हो के सपने ..को कुठाराघात करने की नीतियों को जन्म दिया l जनमानस व विपक्षी दल कांग्रेस के विरोध से सरकार की कुंभकर्णी निद्रा से जागी लेकिन आज वर्तमान सरकार द्वारा लाए भू अधिनियम से राज्यवासी असंतुष्ट है जो सरकार की जनविरोधी निर्णयों में से है l
पूर्व प्रवक्ता ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी व डबल इंजन की सरकार के लोकलुभावन वादों को पूर्ण करने में सरकार ने जनता को क्यो निराश किया यह सरकार में आसीन बताने में अशमर्थ है सरकार के कार्यो का रिपोर्ट कार्ड .. विभागीय .मंत्री के द्वारा जनता के समक्ष…ना रखकर…विभागीय अधिकारियों द्वारा रखा जाता है जो जनता से सरकार में आसीन लोगो के पलायन नीति को प्रदर्शित करता है l राज्य की आपराधिक घटनाओं में वृद्धि व देश के अग्रणी आपराधिक राज्यो में शीर्ष क्रम में होना …छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़..बनना सरकार की लचर गृह नीतियों को प्रदर्शित कर रहा है l गौठान…को गौ धाम बना देने का नारा देने वाली सरकार… के कार्यकाल में आज भी सड़को में आवारा पशु विचरण …व उसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि सरकार के गौ संरक्षण नीतियों की सत्यता को प्रदर्शित करता है l
पूर्व प्रवक्ता ने आगे कहा कि…शराब दुकानों की संख्या वृद्धि व सरकारी स्कूलों को भारी संख्या में बंद करने की नीतियों ने राज्य की एक अलग पहचान सम्पूर्ण देश मे बनाई है साथ ही लाखो शिक्षकों की भर्ती को नारो तक रहने का कार्य व सविंदा कर्मचारियों का शासकीय करण ना होना व साथ ही राज्य के एक पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक के दुर्भावना अहंकार व हठधर्मिता के चलते छोटे गुमटी व्यापारियों की रोजीरोटी छीनने की गाथा छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने लिखे है जो जनमानस के लिए बेहद निराशाजनक है l
जारीकर्ता
