कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद आर्ट ऑफ लिविंग परिवार महासमुंद द्वारा दिनांक 17 मई से 20 मई तक महासमुंद में 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रज्ञा योगा (इंस्टिट्यूशन कोर्स) स्वाध्याय भवन महासमुंद में आयोजित किया जा रहा है इस कोर्स को लेने के लिए नागपुर महाराष्ट्र की वरिष्ट शिक्षिका नीता चौधरी दीदी एवं योगिता चौधरी दीदी आ रही हैं इस कोर्स में खेल एवं समूह गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को योग प्राणायाम ध्यान एवं सुदर्शन क्रिया सिखाया जाएगा इस कोर्स को करने से बच्चों को सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है एवं फोटोग्राफिक मेमोरी विकसित होती है इस कोर्स को करने के लिए आप 9673009955 एवं 9826760193 में संपर्क कर सकते हैं
