छत्तीसगढ़

Mix boxing में धनेश्वर रजक ने जीता गोल्ड मेडल 

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 30 वां फेडरेशन कप ऑफ इंडिया कराते मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप 28 से 29 दिसंबर 2024 को श्री बाला जी विद्या मंदिर स्कूल रायपुर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण भारतीय एवं हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार दादा साहेब फाल्के अवार्डेड डॉ. सुमन तलवार (गब्बर इज बेक/ शिवजी द बॉस) के साथ छालीवुड स्टार एवं छग राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, युवा नेता आकाश विंग, राज्य कराते संघ यू.एस. के. अध्यक्ष सनत राठौर, भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता ब्रजभूषण मोहंती अध्यक्ष मिक्स बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, महासचिव सचिन व्ही. सिंगोटे, डायरेक्टर सन्तोष गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदि थे। उक्त चेम्पियनशिप में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, ओड़िशा, झारखंड, असम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मेजबान छत्तीसगढ़ से लगभग 400 से भी ज्यादा महिला, पुरूष खिलाड़ी, कोच आदि शामिल हुए। जिसमें विभिन्न आयु एवं वजन समूहों मे

चेम्पियनशिप संपन्न हुआ। जिसमें महासमुंद जिले के तुमगाँव से धनेश्वर रजक mix boxing में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक जनरल सेक्रेटरी वरुण पाण्डेय, डिफेंस ऑफ छग के अध्यक्ष सेंसई रुखमणी रानू, राज्य कराते संघ यूएसके छग के जनरल सेक्रेटरी विरेन्द्र कुमार डरसेना , जिला सैयोजक कुणाल दास मानिकपुरी,सेंसई पंकज दास, तेमन नेताम आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button