Blogछत्तीसगढ़

सुपर 40 निःशुल्क कोचिंग संस्था बागबाहरा ने फिर किया धमाल!

प्रयास परीक्षा में 34 बच्चों ने मारी बाज़ी,नवोदय में 11 बच्चो का इस साल हुआ है चयन

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 22 जून 2025, महासमुंद /सुपर 40 संस्था बागबाहरा, जो निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से विकासखंड बागबाहरा के ग्रामीण प्रतिभाओं जिनमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग के नवोदय एवं प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करती है, ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। वर्ष 2018‑19 से अब तक 300 से अधिक बच्चों का चयन संस्था द्वारा प्रत्यक्ष करवाया गया है। इस वर्ष 34 होनहार छात्रों ने प्रयास विद्यालय और 11 छात्रों ने इस वर्ष नवोदय की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बदौलत अपना स्थान बनाया है

इस वर्ष चयनित छात्रों की सूची:

प्रियंका साहू, राजीव साहू, आयुष कुर्रे, ईशांत साहू, ओमकार सेन, तनिष्ठा साहू, डी. स्वास्तिक, देवेंद्र पटेल, यामेश पटेल, फ़नीष साहू, , तुषार साहू, राहुल शबर, भूमिका दीवान, मनीष दीवान, कुमकुम घृतलहरे, शौभाग्या पांडे, रूखमणी ठाकुर, निवेश तांडे, गौरव कुमार दीवान, काजल दीवान, टोमिन साहू, गरिमा दीवान, चेमेश दीवान, तन्मय ठाकुर,भावना तांडी, चिराग साहू, खिलेश सुरमनी, आलिया भारद्वाज, भूमिका पटेल,खुशी साहू, प्रियमराज पटेल, वेदप्रकाश साहू, छाया बघेल, नीलम ध्रुव।नवोदय में प्रतीक्षा सूची से दिव्या चंद्राकर और जीवेश साहू का चयन हुआ है।सेवा,समर्पण और त्याग से अपनी बलवती इरादों को अंजाम दे रहे सेवाभावी शिक्षकों का समर्पण परिणाम दे रहा है।

संस्था का सामुदायिक योगदान और प्रशासनिक समर्थन भी उल्लेखनीय रहा।

*बच्चो की इस उपलब्धि पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक,जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा, रामता मन्नाडे एबीईओ व भूपेश्वरी साहू बीआरसी,संकुल समन्वयको ने निरंतर सफलता को सराहा और कहा कि यह पहल विकासखंड व जिले के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्था इसी तरह अपनी गुणवत्ता बनाए रखेगी,उन्होंने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों एवं संयोजकों को धन्यवाद दिया और इस कार्यक्रम को नियमित रूप से जारी रखने की प्रेरणा दी ।*

इस तरह की गतिविधियाँ स्थानीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार करती हैं।

*बच्चों की इस उपलब्धि पर संयोजक हीरासिंग नायक प्राचार्य सेजेस कोमाखान सहित शिक्षण टीम — कुलदीप साहू, अनिल कुमार चक्रधारी, केदारनाथ साहू, धीरज तिवारी, रश्मि शर्मा, जगदेव साहू, धनेश्वर साहू, सुभाष चंद्राकर, योगेंद्र चंद्राकर, महादेव देवांगन, छोटू निषाद, अश्वनी दीवान, लोकनाथ रैदास, राजेंद्र साहू, दौलत दीवान, रहमान खान और अन्य सहयोगी शिक्षकों ने विद्यार्थियों और उनके पालकों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।*

सुपर 40 संस्था बागबाहरा की रविवार की नि:शुल्क कक्षाएँ और समर्पित प्रयास शिक्षा को प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी में उत्कृष्ट सहायता देते रहे हैं।

यह निरंतर प्राप्त होती सफलता संस्था, छात्रों और पूरे समुदाय के लिए गर्व का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button