छत्तीसगढ़
एस डी एम महासमुंद का जिओ रिफ्रेशिंग कार्य का निरिक्षण
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद एस डी एम हरिशंकर पैकरा द्वारा आज महासमुंद जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित जियो रिफ्रेशिंग कार्य के चयनित नांदगाँव में निरिक्षण किया गया. एस डी एम द्वारा कार्य के संबंध में दिशा निर्देश हल्का पटवारी को दिए. निरिक्षण के दौरान पैकरा ने ग्राम प्रमुखो और ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी दी और इस योजना के लाभ को विस्तार से समझाया. निरिक्षण के दौरान एस डी एम हरिशंकर पैकरा के साथ, नायब तहसीलदार मोहित अमिला, हल्का पटवारी संतोष कुमार सोनी, और नांदगाँव के ग्रामीण उपस्थिति थे
