Blogछत्तीसगढ़

बागबाहरा में जुटे जिले भर के नेत्र सहायक अधिकारी संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम में सक्रिय नेत्र विभाग

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद बागबाहरा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा नेत्र विभाग में चलाए जाने वाला संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए 24 से 30 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में एक विकासखंड का चयन कर वहा पर नेत्र संबंधी रोगों का निदान उपचार किया जाएगा। विकासखंड के प्रत्येक गांव में यह कार्यक्रम चल रहा हैं।

सीएमएचओ डॉ. आई नागेश्वर राव के निर्देशानुसार एवं DBCS नोडल डॉक्टर अनिल गोरीयार के मार्गदर्शन में जिले के बागबाहरा विकासखंड का चयन इस बार किया गया है, जिसके लिए पूरे जिले के नेत्र सहायक अधिकारी की ड्यूटी बागबाहरा ब्लॉक में लगाया गया है। नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम में नेत्र का मेडिकल ऑप्टिकल और सर्जिकल उपचार को शामिल करना है।

इस दौरान दृष्टिहीनता का सर्वेक्षण पंजीयन, एक आंख, दोनों आंख, कारण का पता लगाना और

मोतियाबिंद के मरीजों की खोज व पंजीयन, परीक्षण, उपचार, ऑपरेशन,करवाना काचियाबिन्द पंजीयन, परीक्षण, उपचार, नेत्रदान घोषणा पत्र, लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना जागरूक करना, दृष्टिदोष के लोगों को उपचार कर, निःशुल्क चश्मा वितरण,

रेटिनोपैथी डायबिटीज या हाइपरटेंशन के मरीजों को आँखों कि पर्दे कि जाच के लिए रेफर करना, स्वास्थ्य शिक्षा नेत्र विकार, कारण बचाव व उपचार के बारे में लोगों को बताना। 24 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बागबाहरा में पूरे जिले के नेत्र सहायक अधिकारी इकट्ठे होकर जॉइनिंग किए हैं। सभी को अलग-अलग गांव की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें संबंधित क्षेत्र के मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, डीआरपी, आर.एच.ओ., ए.न.एम., सी.एच.ओ., सुपरवाइजर मिलकर काम करेंगे।आगे जिला सहायक नोडल अधिकार(अंधत्व एवं अल्पदृष्टी कार्यक्रम) अवधेश यादव ने बताया कि

हम सब बागबाहरा विकासखंड को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। 7 दिनों तक हम हर गांव के प्रत्येक घर में पहुंचने की कोशिश करेंगे।

इस अवसर पर बागबाहरा ब्लॉक से TC MAJUMDAR CHC BAGABAHARA ,भूपेन्द्र सोनकर, नेत्र सहायक अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ख़महरिया महासमुंद ब्लॉक से संजय चंद्राकर नेत्र सहायक अधिकारी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर कोनी

Saraipali se samund tandon

Basana se durjay pradhan

Pithora se harkesh sinha

उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button