छत्तीसगढ़
खैरा में सांसद की विजयी रैली निकाली
कुंजूरात्रेमहासमुंद लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की प्रचंड बहुमत से जीतने की खुशी में खैरा के समर्थकों ने पटाखे फोड़कर मिठाई भी बांटकर ख़िरपुड़ी का वितरण किया।नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती चौधरी की जीत पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस दौरान उपसरपंच श्रीमती नीलम लीलाधर विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी, बबलू साहू , संतोष , शेखर विश्वकर्मा ,चेतन ,निशांत विश्वकर्मा ,त्रिलोक विश्वकर्मा , मनीष ,चंदू ,अमीत , पप्पू , सुमन ,रामसाय , गोविन्दा , कुलेश्वर , जगमोहन , झालेन्द्र, गिरी ,ढेलु , सतानंद , ओम प्रकाश, दुर्गेश ,लोकेश , निलेश , कोमल , रूपेश , जीतु , तिलक , शंकर , हरि तारक , लोकों , उमाशंकर , कातिर्क ,परमानंद
आदि ने जीत की बधाई प्रेषित हर्ष व्यक्त किया।