छत्तीसगढ़
नपाध्यक्ष राशि व पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग ने परिवार के साथ पहुंचे दरगाह
। कुंजूरात्रेमहासमुंद। हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक के नाम से मानने वाले हज़रत सैय्यद शाह बाबा का उर्स पर्व शुक्रवार को मुस्लिम जमात ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व के मौके पर सराफा बाजार स्थित उनके दरगाह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग व। पूर्व नपा उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता त्रिभुवन महिलांग ने परिवारजनों के साथ उम्मीदों से भरी चादर दरगाह में चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने परिवार सहित दरगाह में मत्था टेककर शहर के साथ देश- प्रदेश में अमन-चैन खुशहाली, तरक्की आपसी भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए दुआ मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता, मुस्लिम जमात के अलावा अन्य मौजूद रहें
।