कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद तुमगांव सब स्टेशन का घेरावग्रामीण अंचलों में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ होकर पूर्व जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर ने तुमगांव सब स्टेशन का घेराव किया। आज गुरुवार को सुबह 10:00 बजे जानकारी देते हुए अमर चंद्राकर ने बताया कि लोड सेटिंग के नाम पर तुमगांव, सिरपुर क्षेत्र के कई गाँवों में जानबूझकर बिजली की कटौती की जा रही है, जो सरासर गलत है
ग्रामीण क्षेत्रों को भ्रमित कर लोड सेटिंग का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि वास्तव में यह अनुचित बिजली कटौती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ग्रामीण जनता के साथ धोखा है और यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। घेराव के दौरान स्टेशन में मौजूद अधिकारियों को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया गया, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई है। अमर चंद्राकर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह समस्या दोहराई गई, तो आंदोलन और अधिक तेज़ होगा।