जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत परिसर में 15 दिनों से बोर खराब हो गया है
महासमुन्द। जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत परिसर में 15 दिनों से बोर खराब हो गया है। जिसके कारण यहां पेयजल की समस्या से दूर दराज से आने वाले ग्रामीण जन सहित यहां के जनप्रतिनिधियों को काफी परेशानी हो रही है। जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू से बातचीत करने पर बताया कि यहां बोर खराब होने के कारण पानी की समस्या तो हो रहा था लेकिन पीएच विभाग के मेरे द्वारा आवेदन देने के पश्चात पीएचई विभाग द्वारा नया बोर खनन किया है जिसकी गहराई 400 फिट है बावजूद यहाँ जलस्तर गिरा हुआ है। जल्द ही बोर मशीन लगाया जायेगा। वही जनपद पंचायत में पहुचे सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र चंद्राकर, जनपद सभापति दिग्विजय साहू, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, खरोरा सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर, उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर, रोमी, टीकम ने बताया कि यहां पानी की समस्या इतनी हो गई है कि लेथ बाथरूम में भी बदबू आना चालू हो गया है। गाँव गाँव से यहाँ अपने पंचायती कार्य से आने जाने वाले पानी नही होने के कारण पानी पीने के लिए तरस रहे है। यहाँ पानी का जार तो आता है लेकिन पर्याप्त नही होने के कारण पानी पीने के लिए प्लास्टिक बॉटल लेकर चाय दुकान होटल में जाते है। वही जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मवेशी, बंदर भी पानी को तरस जा रहे है।