जिला अस्पताल महासमुन्दमें हुआ 30मोतियाबिंद नेत्र आपरेशन
।कुजूरात्रे महासमुन्द डॉ. पी.कुदेशिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्रीमती नीलू धृतलहरे, जिला कार्याक्रम प्रबंधक, एन.एच.एम. महासमुन्द के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 29/02/2024 को नेत्ररोग विभाग पुराना अस्पताल परिसर महासमुन्द में नेत्र सहायक अधिकारियों ।की समीक्षा बैठक का आयोजन डॉ. मंजूषा चन्द्रसेन, जिला नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, के मार्गदर्शन एवं अवधेश कुमार यादव सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, के सहयोग से किया गया। जिसमें विकासखण्डवार नेत्र सहायक अधिकारी आशीष देवांगन, महासमुन्द, टी.सी. मजूमदार, बागबाहरा, राजेश साहू, पिथौरा, यशवंत महिलाने, बसना, रोहित चौहान, सरायपाली उपस्थित हुए। जिसमें जिले के नेत्र सहायक अधिकारियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये तथा दृष्टिदोष वाले स्कूली विद्यार्थियों के लिए 380 नग निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया है। एवं 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति जिनमें दृष्टिदोष पाया गया है तथा चश्में आवश्यकता 245 नग प्रेसबायोपिक चश्में निःशुल्क वितरण किया गया है।