कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने गुरूगोविन्द सिंह गार्डन और चैपाटी का औचक निरीक्षण किया। गुरूगोविन्द सिंग गार्डन मे झुला ओपन जिम के अधिकंाश सामान टुटे पाऐ गये बैठक की बैंच भी दूर गईु है। गार्डन के पिछे हिस्से मे लाईट नही है।पानी के लिए दो नल है वो भी टुट गऐ है। गार्डन मे चार लोग साफ सफाई के लिए दिन मे जाते है लेकिन गंदगी से भरा हुआ है गार्डन के कोने मे बोर है पौधो मे पानी डालने के लिऐ पाईप लाईन की भी जरूरत है। प्रवेश द्वार की एल,ई,डी, लाईट भी बंद हैै। गार्डन के अंदर स्वीमिंग का पानी वर्षो से नही बदला गया, पानी काला व गंदा हो चुका है आठ फीट नीचें छह इंच की मोटी काई जम गई जिसकी सफाई आवश्यक है। इसी तरह चैपाटी के बोर का स्टार्टर खराब पडा है दुकाने धुल खा रही है बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नही है। सी,एम,ओ, को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया की गुरू गोविन्द सिंग गार्डन एवं चैपाटी की व्यवस्था मे सुधार तत्काल करावे छोटे बच्चे गार्डन जाते है कभी बडा हादसा हो सकता है झुला,बैच,जिम क सामानोे की मरम्मत एवं लाईटे ठीक कराये नल टुटे पडे है जिससे आने जाने वाले गर्मी मे पानी नही पी सकते हैं तुरंत सुधारा जावे छोटे छोटे कामो की ओर ध्यान देने की जरूरत है जिससे बहूत हद तक समस्या दूर की जा सकती है। चैपाटी के दुकानो की नीलामी करने से नगर पालिका की आय बढेगी तथा दुकाने व्यवस्थित लग पाऐगी चैपाटी के बोर का स्टाटर को सुधारने से बोर चालू हो जायेगा और
राठी ने कहा कि सैकड़ो लोग प्रतिदिन गार्डन एवं चैपाटी मे आते है। इसलिए तत्काल सुधार कराया जावें। गार्डनों की मानेटरींग करने के लिए प्रभारी को प्रतिदिन देखने के लिए आना चाहिऐ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी समय समय पर निगरानी करना चाहिए निरीक्षण के वक्त भाजपा नेता शरद राव, रोशन बग्गा, गौरव राठी,गुलशन राठी, सार्थक साहू, उपस्थित थे।