संपादक कुंज कुमार रात्रे
बेमचा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमचा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल उल्लास और उत्साह से भरपूर था, बल्कि इसमें आत्मीयता एवं भावनात्मक जुड़ाव की झलक भी देखने को मिली।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसे विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती किरण पटेल ने विद्यार्थियों के साथ नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों का पारंपरिक रूप से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जिससे समारोह का वातावरण हर्षोल्लास से भर गया।विदाई समारोह के अंतर्गत मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने मंच पर आकर अपने विद्यालय से जुड़ी मधुर स्मृतियाँ साझा कीं, जिसमें उनकी भविष्य की आशाएँ एवं शिक्षकों के प्रति आभार की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।इस अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए, जो आपसी स्नेह और सम्मान का प्रतीक रहा। समारोह के विशेष आकर्षण के रूप में “मिस्टर फेयरवेल” का खिताब तरुण चंद्राकर और “मिस फेयरवेल” का खिताब दुर्गा दुबे को प्रदान किया गया। इनका चयन उनकी उत्कृष्ट भागीदारी, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व की विशेषताओं के आधार पर किया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एल. पाटकर ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस समारोह में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
पी.के. ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी.के. तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चंद्राकर, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चंद्राकर, हेमलता साहू, यागेश ध्रुव शामिल रहे।
इसके साथ ही, कार्यालयीन स्टाफ से जागेश्वरी गोस्वामी, आकांक्षा पात्रे एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे।
यह विदाई समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर, स्नेह और मधुर स्मृतियों से भरा एक अविस्मरणीय अवसर था, जिसने विद्यार्थियों के हृदय में अपने विद्यालय के प्रति गहरी छाप छोड़ी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती किरण पटेल तथा कक्षा 11वीं की छात्राएँ कुमारी पूनम चंद्राकर एवं कुमारी पूजा निषाद ने अत्यंत प्रभावी और रोचक तरीके से किया।
